लोहाघाट (चंपावत)। ऋषेश्वर मंदिर परिसर में स्वामी मोहनानंद के शिष्य ऋषेश्वरानंद का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी रहा। ऋषेश्वरानंद ने अब अन्न के साथ जल का भी त्याग कर दिया है। न्याय न मिलने तक आमरण अनशन जारी रखने की बात कही। उन्होंने मंदिर समिति पर मंदिर की धर्मशाला में कब्जा करने का आरोप लगाया।