कैंट विधानसभा के अंतर्गत आज सब्जी मंडी चौक निरंजनपुर में बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई के विरोध में भाजपा की सरकार का पुतला फूंका। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से बेरोजगारी बढ़ गई है। चुनावी घोषणा पत्र में जो इन्होंने वादे किए थे रोजगार देने के वह आज तक इन्होंने पूरे नहीं करें, जिसका खामियाजा राज्य के बेरोजगार उठा रहे हैं।