अभी-अभी खबर आ रही है कि हरियाणा में ट्रक और पिकअप गाड़ी आपस में भिड़ गई। इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, हरियाणा के जींद जिले में जींद कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास ट्रक और पिक अप गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा मृतक हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे। सभी मृतक हिसार के नारनौद के है, फिलहाल मृतकों के शवों को जींद के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और वहीं घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है।