Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 5:19 pm IST


रुद्रप्रयाग : गेंदबाजी करते हुए मैच जीता खिलाड़ी , जिंदगी की जंग हारा


क्रिकेट के एक खिलाड़ी ने मैच के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच तो जीता गया, लेकिन कुछ ही देर में वो जिंदगी की जंग हार गया. जिससे टीम की जीत की खुशी गम में बदल गई. केदारघाटी के लमगौण्डी गांव में हुए क्रिकेट मैच के बाद यह हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई. इस हादसे से सभी क्रिकेट प्रेमी स्तब्ध हैं और इस अनहोनी पर हैरान भी हैं.

दरअसल, श्रीनगर के 28 वर्षीय नवीन उनियाल ने सोमवार को खेले क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर में अपनी शानदार बॉलिंग से टीम को जीत दिलवाई. दोस्तों ने जीत का जश्न मनाकर उसे कंधों में बिठाया. सभी खुशी के साथ घर लौट रहे थे कि तभी नागजगई भीरी सड़क पर बरम्वाड़ी के पास नवीन को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले नवीन बेहोश होने लगा. भीरी आने तक साथी उसे हौसला देते रहे, लेकिन अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते-पहुंचते अनहोनी हकीकत में बदल गई.