Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Aug 2022 2:30 pm IST


दिहाड़ी मजदूरों के पास से मिली 35 लाख की स्मैक, जानें पूरा मामला


पुलिस व एसओजी की टीम ने 500 रुपए की दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले यूपी के दो युवकों को साढ़े तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

भारी मात्रा में स्मैक पहुंचने का मिला था इनपुट
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया एसओजी टीम को शहर में भारी मात्रा में स्मैक पहुंचने का इनपुट मिला था। इसे लेकर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी ने निर्देश पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

दोनों आरोपी यूपी के
टीम ने गुरुवार रात तीनपानी गौलापुल के पास बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी में आरोपी असरफी लाल पुत्र चंद्र सिंह निवासी मीरगंज बरेली के पास से 237 ग्राम और शिव कुमार कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी दातागंज जिला बदायूं के पास से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हल्द्वानी में मजदूरी का कार्य करते हैं। स्मैक को वह यूपी से खरीदकर लाए थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने संयुक्त टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।