बागेश्वर। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से कई गतिविधियां कराई जा रही हैं। बृहस्पतिवार की शाम को नुमाइशखेत मैदान के समीप जागरूकता गीतों की स्टार ईवनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप के सदस्यों ने जागरूकता गीतों और संदेशों के माध्यम से लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला और आलोक पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरीश दफौटी और युवा वोटर नीरज भंडारी ने हिटो रे हिटो म्यारा पहाड़ा मतदान का दिन ऐगिन..., म्यारा मुलुक भै बैणियो है जाओ तैयारा...., हिटो दादी, हिटो भुला वोट दिण छू..., लोकतंत्र में भागीदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी.. आदि गीतों से लोगों को जागरूक किया। जगदीश नारायण, संजय थापा आदि ने वाद्य यंत्रों पर भागीदारी की। देर शाम तक चले कार्यक्रम को देखने को लिए भारी संख्या में नगरवासी आए। कार्यक्रम के समापन पर मौजूद लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उमेश चंद्र जोशी, डीएल वर्मा, कन्हैया वर्मा, शंकर लाल टम्टा, जीपी कुनियाल, हिमांशु चौबे, राजेश्वरी कार्की समेत स्वीप की तमाम सदस्य मौजूद रहे।