भारत-चीन के बीच चल रही तनातनी के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने द्विपक्षीय बैठक की।
दिल्ली में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हुई एक मुलाकात की विदेश मंत्री जयशंकर ने जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति बहाली को लेकर चर्चा की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया "हमारी चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति के लिए वर्तमान चुनौतियों को संबोधित करने पर केंद्रित थी। हमने जी20 एजेंडे के बारे में भी बात की।"