डोईवाला: शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला व श्री देव सुमन विश्विद्यालय टिहरी गढ़वाल की लापरवाही के चलते छात्र छात्राओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ से अभिभावकों में आक्रोश बढ़ने लगा है। एक छात्रा के अभिभावक ने महाविद्यालय व विवि को नोटिस भेजकर न्यायालय जाने की तैयारी कर ली है। वहीं अन्य अभिभावक भी अब कानूनी रास्ता अपनाने का मन बना रहे हैं।
प्रतीत नगर, रायवाला निवासी कालेज की छात्रा खुशबू कंडवाल के पिता नंदकिशोर कंडवाल ने बताया कि कालेज व विश्वविद्यालय के त्रुटिपूर्ण व देरी से परीक्षा फल जारी करने के कारण कई छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है। जिस कारण वह उच्च स्तर की पढ़ाई के अलावा रोजगार के लिए भी आवेदन नही कर पा रहे हैं। इसको लेकर प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी को एक मार्च व 17 अगस्त 2021 को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जबकि 26 अगस्त को विवि के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को भी इस संबंध में अवगत कराया था। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लगता है कि महाविद्यालय प्रबंधन और विश्वविद्यालय को छात्र-छात्राओं के भविष्य की कोई चिता नहीं है।