देहरादून। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवम सीएयू के कोच वासिम जाफ़र ने आज ज़ूम एप्प के माध्यम से प्रेसवार्ता करते हुए अपनी इस्तीफा देने की वजह बताते हुए कई चौकाने वाले खुलासे भी किए। उन्होंने Cricket Association of Uttarakhand के सचिव माहिम वर्मा पर टीम चयन में जबर्दस्ती दखल देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीम का चयन गलत तरीके से हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले किसी और को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी बाद में किसी और को दे दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कई आरोप लगाए। बता दें कि मंगलवार को कोच वासिम जफर ने इस्तीफा दिया था।