उधमसिंह नगर-जिले की सीमाओं पर पुलिस के पहरा देने के बाद अब संपर्क मार्गों से आवाजाही शुरू हो गई है। पुलिस से आंखमिचौली कर दूसरे राज्यों से आने वाले लोग संपर्क मार्गों से रुद्रपुर पहुंच रहे हैं। जहां से विभिन्न गंतव्यों को रवाना हो रहे हैं। बगैर कोरोना जांच के आ रहे इन लोगों से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है।