श्रीनगर: कहते हैं बच्चे पर कोई दुख आता है तो मां पूरी कायनात से लड़ जाती है. कुछ ऐसा अंकिता मर्डर केस में भी देखने को मिल रहा है. अंकिता भंडारी की मां आरोपियों की फांसी की सजा की मांग पर अड़ी हुई हैं. अंकिता की मां का कहना है कि दरिंदों ने मेरी बेटी के साथ ऐसी करतूत की जो वो सोच भी नहीं सकती हैं. ऐसा सोच के ही अजीब सा होता है. मुझे इतनी हिम्मत देनी होगी कि मैं उनका संहार कर दूं. वो भी देखेंगे जिन्होंने इतने गंदे मानसिकता के बेटे को पैदा किया है.उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखाधड़ी हो रही है और जबरदस्ती आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है. अंकिता की मां ने कहा कि उन्हें लिख के दिया जाए की आरोपियों को इस दिन फांसी होगी. उन्होंने कहा कि ये अधिकार मां को दे दिया जाए. वो यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को उनको सौंप दिया जाए. मैं अपने आप न्याय करूंगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में हिम्मत नहीं है. हिम्मत होती तो गुंडे ऐसे जिंदा नहीं रहते. उन्होंने कहा कि इतने सारे साक्ष्य हैं. पुलिस-प्रशासन का और क्या साक्ष्य चाह रहा है.अंकिता की मां ने कहा कि वो बेटी के जल्दबाजी में किए गए दाह संस्कार से बेहद दुखी हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस पूरे दाह संस्कार के बारे में नहीं बताया गया. दाह संस्कार की बात को उनसे छुपाया गया और उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. काफी देर बाद उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी जल्दी क्या पड़ी थी. देर सायं को उनकी बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम उनसे छुपाया गया और वो अंतिम बार अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाईं.