बिहार में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पटना लौटने के बाद अब वो आगामी उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने की तैयारी में हैं. वह लंबे समय बाद चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, इस बीच तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इन सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बिहार में अपनी नई सरकार बनाएंगे.
लालू की रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने द क्विंट से बातचीत में कहा, लोगों का प्यार खींच लाया है लालू जी को. वह अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं लेकिन फिर भी वह जा रहे हैं. कुछ चीजें हमें ध्यान रखनी पड़ेंगी. लोग बेताब हैं उनको सुनने के लिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बुधवार को जो दो जनसभा होगी वो ऐतिहासिक जनसभा होगी. जनसभा में बहुत भीड़ होगी. बड़ी संख्या में लोग लालू जी की एक झलक पाने और सुनने के लिए आएंगे.