रुद्रप्रयाग: ग्रामीणों ने ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर हुए कार्य को खराब बताया है। इसी के चलते राजमार्ग पर घटिया कार्य की जांच को लेकर शेरसी व मैखंडा के ग्रामीण बिने 74 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। बता दें, कि अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामिणों ने प्रर्दशन के दौरान जमकर नारेाबाजी करी। प्रभावितों को मुआवजा न मिलने, एनएच चौड़ीकरण में हुए घटिया कार्य की जांच न करने और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत नहीं होने के चलते ग्रामिण पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं।