दारमा दीलिंग सेवा समिति की बैठक में ह्या गबला देव पूजा और दांतू मेले के भव्य आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मेला समिति का गठन भी किया गया। इसमें जमन सिंह दताल को अध्यक्ष, मुकेश ग्वाल सचिव और अरविंद सिंह बोनाल कोषाध्यक्ष बनाया गया।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुग्ताल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महासचिव मोहन सिंह बंग्याल ने विगत वर्ष किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में समिति ने ह्या गबला देव पूजा और दांतू मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। सर्व सहमति से निर्णय लिया किया कि इस वर्ष अगस्त में होने वाले ह्या गबला देव पूजा और दांतू मेले का आयोजन वृहद रूप में किया जाएगा। समिति ने मेले के आयोजन के लिए न्यूनतम 6600 रुपये की सहयोग राशि 30 अप्रैल तक मेला समिति को उपलब्ध कराने के लिए कहा। बैठक में मूलभूत सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर समिति के संरक्षक डॉ. प्रेम सिंह नगन्याल, उपाध्यक्ष छोरी बोनाल, पूरन सिंह सेलाल, नारायण सिंह दरियाल, जयेंद्र फिरमाल, कृष्ण सिंह फिरमाल आदि ने भी सुझाव रखे।