कई हिंदी फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मृणाल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिस पर फैंस की जमकर प्यार लुटाते हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फैन के मैरिज प्रपोजल का जवाब भी दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर स्लो-मोशन में कैप्चर किया गया एक वीडियो शेयर किया था। इस क्लिप में उन्होंने अपनी ज्वैलरी दिखाते हुए कई पोज़ दिए थे। वीडियो में काउच पर बैठते ही मृणाल ने अपने लिविंग रूम के अंदर की झलक भी दिखाई थी।
वीडियो में मृणाल को अपने बालों को ब्रश करते हुए और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए भी दिखाया गया है। मृणाल ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ के साथ एक कैप्शन भी लिखा था, "फेल्ट क्यूट बाद में डिलीट हो सकता है। '
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर तमाम सेलेब्स और फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सोनी राजदान और ईशा गुप्ता ने भी एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट उनकी तारीफ की है। वहीं एक फैन ने लिखा, "मेरी तरफ से रिश्ता पक्का।" फैन के इस मजेदार कमेंट का मृणाल ने भी जवाब दिया और लिखा, "मेरी तरफ से ना है।'