हल्द्वानी। एमबीपीजी में सांध्यकालीन कक्षाओं में प्रवेश के लिए सोमवार शाम तक 1008 विद्यार्थियो ने आवदेन किया। मंगलवार से आवेदन पत्रों की जांच कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। प्रवेश के लिए 19 नवंबर शाम से ऑनलाइन पोर्टल 22 नंवबर तक के लिए खोला गया था।
प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद 196 लोगों को दस्तावेजों में कमी के कारण प्रवेश नहीं मिल पाया था। इसमें 96 लोगों ने प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र जमा किए हैं। अब तक बीए में 747, बीएससी गणित में 140, बीएससी जीव विज्ञान में 54 और बीकॉम में 67 ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि 279 नए लोगों ने भी प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र जमा किए हैं।