Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 2:36 pm IST


वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने जोशीमठ के गांवों में बांटी दवाई, ग्रामीणों ने लगायी स्टेडियम की गुहार



प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में भी अब कोरोना संक्रमण निरंतर अपने पैर पसार रहा है जिसको देखते हुए कई समाजसेवी संगठन जरूरतमंदों तक दवाइयां और आवश्यक सामग्री पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी उमेश कुमार भी इस कोरोना काल में जनता की खूब सेवा कर रहे हैं। उमेश कुमार बुधवार को हवाई मार्ग से सीमांत नगर जोशीमठ पहुंचे जहां उन्होंने जरूरतमंदों को कोरोना रोधक दवाइयों और ऑक्सीमीटर का वितरण किया। आज ग्रामीणों ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार से भी गुहार लगाई है कि जोशीमठ प्रखंड में बच्चों के खेलने के लिए कोई मैदान उपलब्ध नहीं है। इसलिए यहां पर स्टेडियम बनाया जाए जिसके बाद उमेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उच्च स्तर पर बात करके जोशीमठ के लोगों के लिए स्टेडियम बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे।