व्हाट्सऐप की नई निजता नीति को लेकर विवाद जारी है।15 मई से प्रभावी होने जा रही व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि व्हाट्सऐप की नई निजता नीति की उच्चतम स्तर पर पड़ताल की जा रही है। जिसके चलते सरकार इस मुद्दे पर उससे कुछ स्पष्टीकरण मांग रही है। जिसके बाद न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने मुद्दे की सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 अप्रैल निर्धारित करते हुए केंद्र को तीन सप्ताह का वक्त दिया। साथ ही उन्होंने केंद्र को एक स्थिति रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है ।