देहरादून: International Yoga Day 2023 पर आज विश्वभर में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग के जरिये विश्वभर में निरोग रहने का संदेश दिया जा रहा है. भारत को योग गुरु कहा जाता है. यहां प्राचीनकाल से ही योग की परंपरा है. योग भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा है. जिसके कारण भारत में योग दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा जाता है. बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करें तो, योग की नगरी ऋषिकेश से लेकर योग गुरु बाबा रामदेव सभी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं. भारत अगर योग का विश्व गुरु है, तो उत्तराखंड को योग की जननी कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. योग को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत दूसरे जिलों में भी गहमागहमी है. हर जगह मंत्री, विधायक, अफसर, अधिकारी योग दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. मसूरी में विश्व योग दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने मसूरी टाउन हॉल पर योग दिवस मनाया. यहां योग ट्रेनर कोमल सेमवाल ने सभी को योग का अभ्यास कराया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टिहरी जिले में भी रौनक दिखाई दी. नई टिहरी में विधायक किशोर उपाध्याय, जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर, सीएमओ डॉ मनु जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने योग किया. नैनीताल में भी हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया. नैनीताल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री कि पत्नी मधु बघेल योग किया. बागेश्वर में योग दिवस का मुख्य आयोजन जिले के तीन स्थानों में किया गया. जिला मुख्यालय के सरयू घाट, बाबा बागनाथ धाम के साथ गरुड़ के बैजनाथ मंदिर में योग का भव्य आयोजन किया गया. तीनों जगहों में योग के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण में गलवालिया इस्पात उद्योग लि. के एसपीएनजी इंडोस्टार के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया.