तेलगु फिल्मों के एक्टर विजया कृष्ण नरेश ने पवित्रा लोकेश संग चौथी शादी रचा ली है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। एक्ट्रेस पवित्र की भी ये तीसरी शादी है। दोनों की ये शादी इतनी आसान नहीं थी क्योंकि नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से अभी उनका तलाक नहीं हुआ है, जिसके चलते काफी पारिवारिक ड्रामा, बहस और लड़ाई झगड़े भी हुए।
बता दें कि नरेश और पवित्रा लोकेश ने अपनी शादी का एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हमारी इस नई यात्रा में जीवन भर शांति और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं! इसके साथ ही दोनों ने तेलुगु भाषा में भी अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा है।' बता दें कि नरेश दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक विजया निर्मला के बेटे हैं। नरेश की पिछली तीन शादियों से 3 बच्चे भी हैं।