रुद्रप्रयाग: क्षेत्र स्तरीय मांगल एवं खुदेड़ गीत प्रतियोगिता में आज अगस्त्यमुनि स्थित श्री अगस्त्य मन्दिर में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुनि महाराज के जागर से प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चला। जिसमें 20 वर्षीय युवती से लेकर 62 वर्षीय वृद्ध महिलाओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में सात टीमों ने प्रतिभाग किया। मांगल गीत में ग्राम कण्डारा की टीम ने प्रथम, अगस्त्यमुनि नाकोट द्वितीय तथा बनियाड़ी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खुदेड़ गीत में भी कण्डारा की उमा देवी एवं विमला देवी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अगस्त्यमुनि की नेहा तथा नाकोट की छुमा देवी ने दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राबाइंका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी तथा राइंका कण्डारा की शिक्षिका कुसुम भट्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन कुसुम भट्ट ने किया।