चंपावत : छात्र-छात्राओं ने नगर स्थित पुस्तकालय में पुस्तकें बढ़ाने और समय सारणी बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। छात्र सोनू वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने एसडीएम रिंकू बिष्ट से कहा कि नगर में मात्र एक पुस्तकालय होने के बाद इसमें समय सारणी में बदलाव किया जाए। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे और अपराह्न चार बजे से छह बजे तक ही खुलता है। जिससे दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने जिला पुस्तकालय चम्पावत की तर्ज पर पुस्तकालय की समय सारणी 24 घंटे करनी की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की है। एसडीएम बिष्ट ने सीईओ जितेन्द्र सक्सेना को पत्र लिखकर पुस्तकालय का समय सुबह आठ बजे से एक बजे और दो बजे से शाम सात बजे तक करने को कहा है।