टिहरी : प्रतापनगर ब्लाक के उपली रमोली पट्टी के ग्राम खंबा खाल के स्थानीय लोगों ने डीएम डा सौरभ गहरवार को ज्ञापन देकर उनकी शिकायत पर गांव में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर सही तरीक से जांच न कर अधिकारियों के ध्यान न दिये जाने को लेकर डीएम कार्यालय में आगामी 20 फरवरी से धरना देने की चेतावनी दी है।ज्ञापन के माध्यम से डीएम को को शिश भूषण भट्ट, सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल, हरि प्रसाद भट्ट, भवानी शंकर भट्ट आदि ने अवगत कराया है कि बीती 12 दिसंबर, 2022 को जनता दर्शन कार्यक्रम में ग्राम खंबा खाल में विकास कामों में अनियमितताओं को लेकर शिकायत पत्र सौंपा गया। जिसे लेकर विकास विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गये, लेकिन अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए जांच में कोताही बरतते हुए खानापूर्ति की। जबकि मूल शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया। कार्यवाही न होने से खफा लोगों ने आगामी 20 फरवरी से डीएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है।