फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हो गई है। यह फिल्म 24 जून को सभी सिनेमाघरों में लग चुकी है।
इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य रोल में हैं। इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि यह फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो को तमिल रॉकर्स नाम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इसके साथ ही यह फिल्म रूल्स नाम की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। फिलहाल आपको बता दें कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। पहले दिन फिल्म के रिव्यूज अच्छा रहा।