शाहिद कपूर ने हाल ही में फिल्म “जर्सी” में शानदार प्रदर्शन किया और अपने वेब डेब्यू
के लिए भी तैयार हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अभिनेता ने भूल भुलैया 2 के
डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। मीडिया रिपोर्ट के
अनुसार शाहिद
ने हाल ही में बज्मी के साथ मुलाकात की थी। वहीं जब एक मीडिया पोर्टल ने निर्देशक से
इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, "भूल भुलैया 2 बहुत अच्छा कर रही है, इसलिए अब मैं और
कहानियां देखूंगा। मैं देखूंगा कि कौन सी कहानी मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती
है। वहीं जहां तक शाहिद की बात है तो वह मेरे साथ एक फिल्म करने के लिए काफी समय
पहले राजी हो गए थे। ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे अभी-अभी हां कहा है। हम वास्तव
में लंबे समय से बात कर रहे हैं। बस हम सही कहानी का इंतजार कर रहे हैं और फिल्म
तुरंत बन जाएगी।"
उन्होंने कहा, “शाहिद इतने सालों से दोस्त हैं। मैं
अभी तीन से चार सबजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं। एक महीने में मैं तय करूंगा कि
मुझे कौन सा सब्जेक्ट पसंद हैं और उस कहानी के साथ शुरू करूंगा। शाहिद ने मुझसे
कहा है, 'अनीस भाई आप कमाल
की फिल्में बनाते हैं और हमें साथ काम करना चाहिए।”
अनीस बज्मी वर्तमान में नो एंट्री 2
पर काम कर रहे हैं, जो
इसी शीर्षक के साथ 2005 की एक फिल्म की अगली कड़ी है। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और
फरदीन खान मुख्य कलाकार होंगे। एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने आगे बताया कि वरुण धवन
स्टारर फिल्म, नो एंट्री 2 के बाद अनीस की अगली फिल्म होगी। खबर आ रही है कि वरुण
धवन ने भी बज्मी के साथ टीम बनाई है।