Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 9:27 am IST


एएमए के आश्वासन पर आमरण अनशन उपवास में तब्दील


बागेश्वर। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) के आश्वासन पर जिला पंचायत सदस्य का आमरण अनशन उपवास में तब्दील हो गया है। अब एक सदस्य अन्न, जल त्यागकर हर रोज उपवास पर बैठेगा। सदस्यों ने कहा है कि आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।