Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Apr 2022 10:40 am IST

राजनीति

इस्तीफे की अफवाहों पर भड़के प्रीतम सिंह, कानूनी कार्रवाई का फैसला


देहरादून : पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की इस्तीफे की अफवाहों से रविवार को सियासी माहौल गरमा गया। कुछ पोर्टलों पर यह खबरें चल पड़ी कि प्रीतम ने इस्तीफा दे दिया है और अब वो उपचुनाव में अपने बेटे को उतारने जा रहे हैं।  शाम अचानक शुरू हुई इन चर्चाओं ने कुछ ही समय के भीतर बड़ा रूप ले ले लिया। दून से दिल्ली तक कांग्रेस में फोन भी घनघनाने लगे।शाम प्रीतम ने एक बार फिर से इन अफवाहों को खारिज किया। इस बार प्रीतम ने सख्त रूख अपनाते हुए उनके इस्तीफे की खबर चलाने वाले पोर्टलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय किया है। बकौल प्रीतम  मैंने अपने अपने वकील को कार्रवाई शुरू करने को कह दिया है।तीन दिन के भीतर यह दूसरा मौका है जब प्रीतम को लेकर सियासी माहौल गरमाया है। कांग्रेस छोड़ने की खबरों को शुरू से खारिज करते आ रहे प्रीतम ने इस बार सख्त रुख अपनाया है। प्रीतम समर्थक इसे पार्टी के भीतर की खेमेबाजी के रूप में भी देख रहे हैं। हाईकमान की गुड बुक में शामिल प्रीतम राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा ओहदा देने की बात चल रही है।  माना जा रहा है कि एक लॉबी सुनियोजित तरीके से प्रीतम के खिलाफ माहौल तैयार कर रही है।