पिथौरागढ़-चीन सीमा से लगे दारमा घाटी के तल्ला दारमा के दर गांव, चौदास घाटी के सिर्खा और तल्ला व्यास घाटी के जिप्ती गांव में निजी कंपनी (जिओ) की संचार सेवा शुरू हो गई है। तीन स्थानों पर लगे टॉवरों से 30 गांवों को फायदा होगा। इससे पूरे सीमांत क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोगों ने मिठाई बांटकर इस खुशी को साझा किया। संचार सेवा शुरू होने से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं सीमांत में सूचना तंत्र भी मजबूत होगा।