Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 11:02 am IST


सीएनजी के लिए दर-दर भटकते रहे टेंपो चालक, ऋषिकेश में पंप खोलने की की मांग


सीएनजी से चलने वाले टेंपो चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर में सीएनजी पंप नहीं होने की वजह से टेंपो चालक नेपाली फार्म और दूधाधारी चौक तक गए, लेकिन दोनों ही पंप पर सीएनजी टेंपो चालकों को नहीं मिली. पुलिस ने कांवड़ यात्रा का हवाला देकर मोतीचूर से टेंपो चालकों को हरिद्वार जाने नहीं दिया. ऐसे में दर्जनों सीएनजी से संचालित टेंपो मोतीचूर में ही सीएनजी भरवाने के इंतजार में शाम तक खड़े रहे. जिससे टेंपो चालकों का व्यापार प्रभावित हुआ. चालकों ने ऋषिकेश शहर के सभी पेट्रोल पंप पर सीएनजी पंप खोलने की मांग प्रशासन से की है.ऋषिकेश शहर में सीएनजी पेट्रोल पंप नहीं होने का खामियाजा तिपहिया वाहन चालक भुगत रहे हैं. कांवड़ यात्रा की वजह से पुलिस तिपहिया वाहन चालकों को मोतीचूर से आगे नहीं जाने दे रही है. ऐसे में नेपाली फार्म और दूधाधारी चौक पर सीएनजी भरवाने वाले वाहनों की लंबी लाइन पेट्रोल पंप पर लगी रही. तिपहिया वाहन चालकों ने प्रशासन से ऋषिकेश में सभी पेट्रोल पंप पर सीएनजी उपलब्ध कराने की मांग की है.

तिपहिया वाहन चालकों ने बताया कि ऋषिकेश में सीएनजी पंप नहीं होने की वजह से उनको वाहनों में सीएनजी भरवाने के लिए नेपाली फार्म, दूधाधारी चौक और हरिद्वार स्टेशन जाना पड़ता है. आजकल कांवड़ यात्रा की वजह से पुलिस मोतीचूर से आगे तिपहिया वाहनों को जाने नहीं दे रही है. कांवड़ियों को लेकर आ रहे बाहरी वाहनों की वजह से नेपाली फार्म और दूधाधारी चौक के पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी की कमी हो रही है. बीते दिन लाइट नहीं होने की वजह से दूधाधारी वाले पेट्रोल पंप पर सीएनजी नहीं मिल पाया. इसलिए उनके वाहन सुबह से लंबी लाइन लगाकर सीएनजी के इंतजार में खड़े रहे, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है.