Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 5:31 pm IST


पिथौरागढ़ में ऑनलाइन योग सप्ताह का शुभारंभ


पिथौरागढ़-राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रत्येक जिला केंद्र में ऑनलाइन योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। प्रांत बौद्धिक प्रमुख रेखा जोशी ने कहा कि योग सप्ताह 21 जून तक चलेगा। गुरुवार को क्षेत्र कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश की नीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि योग हमारे जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए। इस दौरान जिला महिला योग प्रभारी पतंजलि योगपीठ की बीना शाह व ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय की प्रबंधक मंजुला अवस्थी ने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला कार्यवाहिका राजकी रावत, नगरकार्यवाहिका विनीता कलौनी सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।