Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 2:30 pm IST


जन्माष्टमी स्पेशल – उपहार जीतने के लिए एक दिन शेष


देशभर में आगामी 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा । इस खास अवसर पर उत्तराखंड का पहला वेब न्यूज़ चैनल देवभूमि इंसाइडरआपके लिए एक खास मौका लाया है। इस मौके का लाभ उठाकर आप शानदार उपहार जीत सकते हैं । जी हां इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है बल्कि सिर्फ हमारे द्वारा दिए गए 3 स्टेप्स फॉलो करने है और आप एक शानदार इनाम के हकदार हो सकते हैं।

 इनाम पाने के लिए करना है बस ये काम-----

 सबसे पहले आपको अपनी या अपने बच्चों की कृष्ण या राधा के गेटअप में एक सुंदर सी फोटो क्लिक करनी है।

 फोटो क्लिक करने के बाद आपको हमारे इस नंबर ( 9557868320)पर वह फोटो सेंड करनी है।

 अगर लकी कॉन्टेस्ट में आपकी वह फोटो चुनी जाती है तो आपको देवभूमि इंसाइडर की तरफ से एक शानदार उपहार दिया जाएगा