नैनीताल-कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंचे। भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चुफाल ने अल्मोड़ा को गैरसैंण में शामिल किए जाने पर पुनर्विचार की बात कही। कहा कि सरकार एक बार फिर विचार कर रही है। इस फैसले पर यहां के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें जनता की भावना से अवगत करवाया था।