ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में करीब 40 वर्ष पूर्व बनाई गई सिंचाई नहर पूरी तरह खराब हो चुकी है। साथ ही गांव का पंचायत घर भी जर्जर हालत में है जहां बैठक करना दुर्घटना को दावत देने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग टनकपुर से सीसी मार्ग का विस्तारीकरण किए जाने की मांग की है। वहीं फसलों की सिंचाई के लिए जल्द गूल का निर्माण, हर घर नल योजना को सुचारू रूप से चलाने, पेयजल संकट को देखते हुए गांव में हैंडपंप लगवाने, जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग समेत सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग की है।