Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 7:00 pm IST

राजनीति

पश्चिम बंगाल सीएम ने एगरा हादसे पर जनता से मांगी माफी, कहा- अब खुल चुकी हैं हमारी आंखे...


पश्चिम बंगाल सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से माफी मांगी। 

ममता ने कहा कि, अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसा न होता। गौरतलब है कि, एगरा इलाके में 26 मई को एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। 

वहीं टीएमसी प्रमुख विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटे। उन्होंने कहा कि आज मेरी आंख खुल गई है। मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना के लिए माफी मांगती हूं। अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था। 

पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा कि, एगरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी।