पौड़ी-शहीद जसवंत सिंह खेल मैदान रांसी में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मुकाबला डीएम इलेवन के नाम रहा। प्रतियोगिता में गढ़वाल प्रेस क्लब ने पहले खेलते हुए 94 रन बनाए। डीएम इलेवन की टीम ने चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। रविवार को शहीद जसंवती सिंह खेल मैदान रांसी में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच का शुभारंभ डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल भावना व स्वास्थ्य के लिए इस तरह के आयोजन होने सराहनीय पहल है। प्रतियोगिता में टॉस जीतकर गढ़वाल प्रेस क्लब के कप्तान सिद्घांत उनियाल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रदीप नेगी व मुकेश सिंह ने पारी की शुरुआत सही की, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चलते गए। टीम निर्धारित 16 ओवर में 94 रन ही बना पाई। मुकेश ने सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन की टीम ने 4 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया। टीम के कप्तान डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने 27 रन बनाए। प्रतियोगिता में राहुल, जग्गी व दीपक बिष्ट अंपायर और शशांक बिष्ट रहे। इस अवसर पर सीडीओ आशीष भटगाईं, सीएमओ डा. मनोज शर्मा, डीएचओ डा. नरेंद्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, मुकेश रयाल, मेजर करन रावत, अरुण बनग्याल आदि मौजूद रहे।