जीला टिहरी स्थित भिलंगना ब्लाक के चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग पर पदोखा गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई जा गिरी। वाहन में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी बेलेश्वर भर्ती कराया गया है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे एक बोलेरो विनकखाल से सवारियां लेकर चमियाला आ रही थी। वाहन में सवार दो लोग पदोखा गांव से पहले ही उतर गए थे, जबकि चालक सहित दो लोग वाहन में ही सवार थे। गांव से आगे झूला पुल के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिर गया, जिससे वाहन चालक प्रवीण पुत्र धर्म सिंह और विकास पुत्र कृपाल सिंह दोनों निवासी ग्राम पदोखा घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी बेलेश्वर भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी डा. नीरज ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। उधर, नरेंद्रनगर के ओणी बैंड के पास एक बाइक सवार ट्रक को ओवर टेक करते समय हाईवे से नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। उसे ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।