DevBhoomi Insider Desk • Fri, 26 Nov 2021 5:56 pm IST
वीडियो
संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संविधान दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हम अपने संविधान को, अपने कर्तव्य को, अपने अधिकारों को ठीक से समझ सके साथ ही पश्चिमी सभ्यता के दौर में देश के युवाओं के बीच में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना वर्तमान समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की आज संपूर्ण देश में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है ऐसे समय में संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण सबसे अधिक प्रसांगिक हो जाता है।