कांग्रेस मुख्यालय में पिछले 3 दिन से लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है. आज भी केंद्र से आए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मुलाकात कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएल पुनिया पार्टी के फ्रंटल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे हालातों के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा पार्टी के भीतर और बाहर जो बयानबाजी हुई है, उस पर भी विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी में विचार मंथन चल रहा है कि किस तरह से संगठन को मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इन तमाम पहलुओं पर पार्टी में गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है.