देहरादून। खुद को सैन्य अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने युवती को पहले अपनी आपत्तिजनक फोटो भेजीं। बाद में युवती पर आपत्तिजनक फोटो भेजने का दबाव बनाया। फोटो न भेजने पर उसे फंसाने की भी धमकी दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि अभिनव लायर नामक व्यक्ति ने उससे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और खुद को सैन्य अधिकारी बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। जब दोनों के बीच चेटिंग होने लगी तो उसने आपत्तिजनक फोटो भेजने का दबाव बनाया और खुद की आपत्तिजनक फोटो भेजीं। 11 सितंबर, 2020 को युवती ने आरोपित से संबंध तोड़ दिया। इसके बाद भी आरोपित युवती को लगातार परेशान करता रहा। छह नवंबर, 2020 को आरोपित ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद भी आरोपित युवती व उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी देता रहा।