DevBhoomi Insider Desk • Wed, 25 Jan 2023 3:07 pm IST
सहकारिता और डेयरी में तेलंगाना मॉडल ऐप अपनाएगा उत्तराखंड, प्रोजेक्ट के चार सेक्टर्स की समीक्षा
राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजनाओं में अबतक हुए कामों की समीक्षा की गई. इस दौरान अधिकारियों के फीडबैक के साथ विभिन्न योजनाओं में जरूरी निर्देश दिए गए. परियोजना निदेशक डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भेड़, बकरी और डेयरी सेक्टर को लेकर निर्देश दिया कि तेलंगाना मॉडल पर जो एप बनाया गया है, उसे यहां भी बनाया जाए.गौरतलब है कि उत्तराखंड भेड़ बकरी बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम पिछले दिनों तेलंगाना भेड़ बकरी एवं डेयरी बोर्ड अध्ययन करने के लिए गई थी. तेलंगाना का एप प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है. इसी प्रकार का एप यहां बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.