राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत तमाम मुहिम चलाया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर में भी प्रयास जारी है। महिलाओं काे रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से खुला बेकरी ग्रोथ सेंटर का लक्ष्य सही साबित हाे रहा है। बेकरी ग्रोथ सेंटर के ग्रोथ ने न सिर्फ अपने जिले में पहचान बनाई है। सिर्फ आठ माह में मंडुए के बिस्किट तैयार कर 89 लाख 32 कर टर्नओवर किया है। जबकि शुद्ध लाभ 10 लाख रुपये से अधिक का हुआ है। इससे प्रभावित होकर पीएम नरेंद्र मोदी यहां की महिलाओं से 12 अगस्त को रूबरू होंगे। अब तक करीब 50 हजार महिलाओं को जोड़ा गया है। जिले में चार ग्रोथ सेंटर बनाए गए हैं।