बागेश्वर: श्री रामलीला कमेटी कांडा के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन में सोमवार शाम विभीषण हनुमान संवाद, अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, सीता त्रिजटा संवाद, मेघनाद द्वारा हनुमान को बंदी बनाया जाना, हनुमान की पूंछ में आग लगना, लंका दहन, राम हनुमान मिलन, मंदोदरी रावण संवाद, विभीषण शरणागति, सेतु बंधन का मनमोहक मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रातभर बैठे रहे। इधर, भंतोला में सीता जन्म, जनक सभा, ताड़का बध का मंचन हुआ।