पौड़ी जिले के बीरोंखाल के सिमड़ी के पास बीती 4 अक्टूबर को हुए बस हादसे से पूरा उत्तराखंड गमगीन है. बारातियों से भरी बस के इस तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी लोग दुखी हैं. बस में 45 से अधिक लोग सवार थे. करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से बस के 33 लोग अकाल ही काल के गाल में समा गए. लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए वाहन दुर्घटना के 12 घंटे बाद एक दो साल की बच्ची अपनी मृत मां से लिपटी हुई मिली. वो भी सही सलामत.जिसने भी इस मंजर को देखा वो इसे चमत्कार ही मान रहा है. बताया जा रहा है कि संदीप की बारात में उसके रिश्तेदार रसूलपुर कस्बे की गुड़िया देवी और उसकी दो साल की बेटी दिव्यांशी भी बस में सवार होकर गई थी. जिस समय यह दर्दनाक बस हादसा हुआ उस समय 2 साल की दिव्यांशी अपनी मां की गोद में ही थी. अचानक से बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मगर इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद भी गुड़िया देवी ने अपनी मासूम बेटी को अपने से अलग नहीं होने दिया. उसकी बेटी अंतिम समय में भी अपनी मां की गोद में लिपटी हुई मिली.