टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में आए मलबे को 48 घंटे बाद भी नहीं हटाया गया है। इससे धाम के पुजारियों, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के लिहाज से टैक्सी चालकों को बूम चौकी के पास रोक लिया गया है। जेसीबी के जरिए मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सामंत ने बताया कि सोमवार तड़के बाटनागाड़ में मलबा आ गया था। मलबे को हटाकर मार्ग सुचारु किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।