Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 5:52 pm IST

खेल

IPL : जीत के बाद CSK पर हुई धन की वर्षा , टीम को मिला इतने करोड़ा का चेक


IPL 2023 के फाइनल के लिए फैंस ने दो दिन इंतजार किया। 28 मई को फाइनल होना था, जो 29 मई को रिजर्व डे पर हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवां खिताब जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेन्नई की टीम को कितने करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले और कितनी रकम के साथ उपविजेता गुजरात टाइटन्स को संतोष करना पड़ा? अगर नहीं जानते तो जान लीजिए।आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया, जबकि उपविजेता टीम पर भी पैसों की बारिश हुई है। गुजरात की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी, जो अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई। बावजूद इसके साढ़े 12 करोड़ रुपये हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को मिले। नंबर तीन वाली टीम मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और LSG को साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, शुभमन गिल सबसे ज्यादा प्रभावी रहे। उन्होंने इस सीजन कुल चार खिताब जीते, जिसके एवज में उनको हर एक अवॉर्ड के साथ-साथ 10-10 लाख रुपये मिले। इस तरह अकेले शुभमन गिल को 40 लाख रुपये मिले। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले डेवोन कॉनवे को 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। वहीं, इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को 10 लाख रुपये मिलेंगे।