स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को 9 जून को देहरादून में उत्तराखंड शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति ने यह निर्णय लिया गया. उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार प्रयोग के लिए धन सिंह रावत का चयन उत्तराखंड शौर्य सम्मान के लिए किया गया है.शौर्य अभियान समिति के सदस्य डॉ. अरविंद दरमोड़ा और प्रो. मोहन सिंह पंवार ने बताया कि उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार प्रयोग के लिए डा. धन सिंह रावत का चयन शौर्य सम्मान के लिए किया गया है. सम्मान समारोह का कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सरकारी आवास में किया जाएगा.