Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Oct 2021 8:35 am IST

राजनीति

कांग्रेस में बागियों की वापसी पर बढ़ी उलझन, दिख रही अंदरूनी खींचतान


पिछली कांग्रेस सरकार में बगावत करने वाले तत्कालीन और वर्तमान विधायकों की पार्टी में वापसी आसान नहीं है। कांग्रेस के भीतर एक धड़ा इन्हें वापस लाने के समर्थन में भले ही हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत इस मामले में सार्वजनिक रूप से आपत्ति जता चुके हैं। इस मामले में पार्टी का रुख हाईकमान तय करेगा। प्रदेश में कांग्रेस के भीतर बागियों की वापसी को लेकर उलझन बरकरार है। पार्टी नेताओं का इस मामले में अलग-अलग रुख सामने आ चुका है। इस कारण पार्टी की अंदरूनी खींचतान सतह पर दिखने लगी है।