एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' एक ओर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं, दूसरी ओर ये फिल्म ट्रोल भी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर आलिया के शिवा डायलॉग का मजाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल, ब्रह्मास्त्र में
आलिया यानी ईशा पूरे समय शिवा का नाम लेती हैं। लोग इस पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
अब इस पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ने रिएक्ट किया। उन्होंने
इसके पीछे का कारण भी बताया। अयान ने कहा कि इस डायलॉग लोग का
मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन, मुझे ऐसा लगता
है कि मैं जब लोगों से बात करता हूं तो कई बार उनके नाम लेता हूं। ये मेरी आदत है।
ये बात इसीलिए स्क्रिप्ट में रह गई और फिल्म में ये सभी को दिखाई दे गई।
रणबीर कपूर ने बताई ये वजह
वहीं, रणबीर कपूर ने
कहा कि मैंने और आलिया
ने अयान से कई बार पूछा कि मेरा नाम शिवा है और उसका नाम ईशा तो क्या फिल्म
में हमें ये बार-बार बोलते रहना होगा? लेकिन, अयान एकदम अपनी बात के पक्के थे। उन्होंने कहा
कि जब कोई प्यार में होता है तो उसे बार-बार उसका नाम कहना अच्छा लगता है और मुझे
ऐसा लगता है कि इस बात में प्वॉइंट है।
रिकॉर्ड बना रही ब्रह्मास्त्र
सिनेमाघरों में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' नौ सितंबर को रिलीज
हुई थी। महज 10 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 214.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में आलिया और रणबीर के
अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन भी शामिल हैं। 'ब्रह्मास्त्र' ने 100 करोड़ रुपये के क्लब
में पहुंचने वाली 100वीं हिंदी फिल्म
बन गई है।