उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सोमवार को 6 बॉर्डर रोड और 3 नेशनल हाईवे समेत 245 सड़कें बंद थी तो वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 286 हो गई है. सोमवार को बंद 6 बॉर्डर रोड मंगलवार को भी नहीं खुल पाए. नेशनल हाईवे की बात करें तो बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के आगे बोल्डर आने की वजह से बंद है. इसके कल तक खुलने की उम्मीद है. जिसके चलते हजारों की संख्या में बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए लोग फंसे हुए हैं.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि लगातार सड़कों को खोलने की कार्रवाई जारी है. हर रोज सड़कें बंद हो रही है और उन्हें लगातार खोला जा रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कुमाऊं में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है और हालात सामान्य हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम ठीक रहने वाला है और हालात सामान्य हो जाएंगे.