जखोली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जखोली के विभिन्न विद्यालयों एवं क्षेत्रों में योग दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान छात्रों एवं लोगों को योगाभ्यास कार्यक्रम करवा कर जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान योग गुरु कृपाल सिंह पंवार ने लोगों को स्वस्थ जीवन व निरोगी काया की प्राप्ति के लिए योग को एकमात्र साधन बताया है। उन्होंने ने कहा कि योग में ही हमारी शारीरिक,मानसिक,सामाजिक,भावनात्मक,धार्मिक तथा आध्यात्मिक सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान है। योग फॉर हेल्थ,योग फॉर वैलनेस योग के विभिन्न आयाम हैं। उन्होंने कहा कि योग एक ब्रह्मास्त्र है,जिससे हम अपने शरीर बल,मनोबल,आत्मबल को प्रबल करके जीवन का निर्माण करते हैं। इस मौके पर कई लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया है।